इस लेख में हम आपको फैटी लिवर के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे है साथ ही साथ हम आपको आपके शहर में घर बैठे गैस्ट्रो एवं लिवर संबंधी समस्याओ का निदान दिलाने के लिये तत्पर हैं, अगर आप अपने शहर के बेस्ट गैस्ट्रो एवं लिवर डॉक्टर या हॉस्पिटल की तलाश में है या ऑनलाइन कंसल्ट करना चाहते है तो शीघ्र निचे दिए बटन पर क्लिक कर फोन पर डॉक्टर से मुफ्त सलाह ले – दवा आर्डर कर सकते हैं
लिवर स्पेशलिस्ट डॉक्टर | लिवर डॉक्टर | बेस्ट डॉक्टर फॉर लिवर ट्रीटमेंट | Treatment for fatty liver | Liver doctor near me | Gastroenterologist near me | Gastro & Liver Hospital near me
फैटी लीवर का आयुर्वेदिक उपचार | फैटी लीवर का दवा | फैटी लीवर के लिए होम्योपैथिक दवा | लिवर सूजन का इलाज | लिवर में सूजन का आयुर्वेदिक इलाज
हमारे पास बहुत सारे फैटी लिवर के केस आते हैं, लोग कंप्लेंन करते हैं की सर रिपोर्ट में कुछ नही दिखा रहा पर बार बार लैट्रिन लगता हैं, पेट में भारी भारीपन रहता हैं, पेट टाईट रहता है, पैरो में दर्द थकावट रहता हैं, पेट के दायीं ओर दर्द रहता हैं, जो पीठ की तरफ भागता हैं | आँखो में पीलापन आ रहा है आदि – ये सब समान्यतया फैटी लिवर के लक्षण माने जाते है |
जिनको फैटी लिवर की समस्या होती है, उन्हें अपनी डायट को लेकर खास सतर्कता बरतने की आवश्यकता होती है। क्योंकि फैटी लिवर वाले रोगियों को पेट और पाचन से जुड़ी समस्याएं अक्सर होती रहती हैं | इनमें पॉटी ठीक से ना होना, पेट में गैस बनना, लगातार एसिडिटी रहना जैसी समस्याएं शामिल हैं।लिवर भोजन पाचन में मदद करता है। इसके अलावा विषाक्त पदार्थ को बाहर निकालता है। यदि टॉक्सिस बाहर न निकले तो शरीर में अन्य समस्या उत्पन्न हो जाती है जैसे, पाचन क्रिया में बाधा, मोटापा, एलर्जी, फोर्सिस, कब्ज, हाइपोग्लाइसीमिया आदि। कुछ गंभीर मामले हेपेटाइटिस, पीलिया और सिरोसिस होने की संभावना रहती हैं, इसे सही समय पर उपचार करवाना बेहतर माना जाता है
- ü फैटी लिवर क्या होता है? (What is fatty live in Hindi?)
- ü क्यों होता है फैटी लिवर? (What are the cusses of fatty liver in Hindi?)
- ü फैटी लिवर से बचने के उपाय ? How to avoid fatty liver?
- ü फैटी लिवर में होने वाले टेस्ट ? What tests are suggested by doctors
in fatty liver?
- ü फैटी लिवर ट्रीटमेंट क्या हैं ? Treatment for Fatty Liver
- ü फैटी लिवर की एलोपैथिक मेडिसिन कौन सी है ?
Fatty Liver Allopathic Medicine
- ü फैटी लिवर की आयुर्वेदिक दवा कौन से हैं ? Fatty liver Ayurvedic medicine in Hindi
- ü फैटी लिवर की घरेलू उपचार क्या हैं ? Fatty liver home remedies
- ü फैटी लिवर के इलाज में आयुर्वेद बेहतर या
एलोपैथी? Fatty liver Ayurvedic
or allopathic
- ü फैटी लिवर कितने दिन में ठीक हो जाता है? How many days to cure fatty liver
फैटी लिवर
फैटी लीवर एक ऐसी बीमारी है जिसमें लीवर या यकृत पर वसा का परत जमा होने लगता है | जिसमे व्यक्ति अपने पेट से असहज महसूस करता हैं
फैटी लिवर क्यों होता हैं ? Main causes of fatty liver
फैटी लिवर का मुख्य कारण हैं शराब का सेवन, अनावश्यक दवाइयों का सेवन, कुछ तरह के वायरस इनफेक्शन जैसे हेपेटाइटिस सी, अनियंत्रित लाइफस्टाइल और इससे जुड़ी बीमारियां।
फैटी लिवर से कैसे बचे?
फैटी लिवर के केस में खाना दिन भर में एक या दो बार की जगह 3-4 बार में थोड़ा-थोड़ा करके खाएं.इसके अलावा व्रत न करें न ही ज्यादा देर तक भूखे रहें. इसके अलावा रोजाना 40 मिनट तक तेज-तेज टहलें. इसके अतरिक्त मछली या सी फूड, फल, साबुत अनाज, बादाम, ओलिव ऑयल, हरी सब्जियां, एवोकाडो और फलीदार सब्जियां खाने की सलाह दी जाती है |
फैटी लिवर में होने वाले टेस्ट - Fatty Liver Test Name
इन जांचों से पता चलता है फैटी लिवर
- लिवर फंक्शन टेस्ट (एलएफटी)
- पेट की सोनोग्राफी
- लिवर का फाइब्रोस्कैन
फैटी लिवर की एलोपैथिक मेडिसिन
आमतौर पर अंग्रेजी में डॉक्टर फॉस्फोरस, कैलकेरिया दवा देते हैं। जिन्हें फैटी लिवर की समस्या अधिक शराब पीने से हुई है उन्हें नक्सवोमिका दवा दी जाती है। वहीं फैटी लिवर के साथ गैस की दिक्कत हो तो लाइकोपोडियम दवा से आराम पहुंचाते हैं | दवायों के अपने साइड इफ़ेक्ट हैं तो डॉक्टर के परामर्श के बिना किसी भी दवा का सेवन ना करे | खासकर अंग्रेजी दवाये हितकारी नही मानी जाती !
फैटी लिवर की आयुर्वेदिक दवा
सूखे आंवला का चूर्ण फैटी लिवर का इलाज (Dry Amla Powder : Treatment for Fatty Liver in Hindi) -4 ग्राम सूखे आँवले का चूर्ण पानी के साथ दिन में तीन बार लेने से 20-25 दिनों में लिवर के रोगों में आराम मिलता है। इसके अलावा बैध आपको अन्य आयुर्वेदिक दवाए सुझाते हैं, दवा डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही ले क्योकि व्यक्ति के मानक के आधार पर दवायों का चयन होता है |
आयुर्वेद बेहतर या एलोपैथी
आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति जहां बीमारी से बचाव और उसके जड़ से निदान में कारगर है वहीं एलोपैथी एक्यूट और सीवियर बीमारियों, जटिल ऑपरेशन्स, इन्फेक्शन के इलाज में बेहतर है, परन्तु देखा जाए तो फैटी लिवर में आयुर्वेद के उच्च और कारगर रिजल्ट देखने को मिले है !
- अल्कोहलिक
- नॉन अल्कोहलिक


0 Comments