Subscribe Us

header ads

पेट उदर या लीवर संबंधी बीमारियों को न करें नजरअंदाज : डॉ मिश्र देवरिया



देवरिया गोरखपुर : पेट में उत्पन्न होनेवाले विकार कई रोगों की जड़ होते हैं. सिरदर्द, बुखार, एसिडिटी, बदहजमी, पेट का फूलना, चक्कर आना व उल्टी-दस्त आदि से लेकर पीलिया हेपेटाइटस, फैटी लीवर जैसी बीमारियां भी पेट में मामूली शिकायतों के बाद आज-कल सामने आ रही हैं. पेट में गड़बड़ी के बाद बवासीर, शुगर व बीपी के अलावा कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों की चपेट में भी लोग आ रहे हैं.

इसलिए पेट व लीवर से संबंधित बीमारियों को नजरअंदाज नहीं ना करे . यह जानकारी पेट व गैस्ट्रो एन्ट्रोलॉजी रोग के विशेषज्ञ एमडी डॉ हरेन्द्र जी मिश्र ने बातचीत के दौरान दी. वह शहर के देवरिया में जे. एन क्लिनिक देवरिया गैस्ट्रो केयर में हर रोज अपनी सेवा दे रहे हैं. डॉ मिश्र के अनुसार पेट व लीवर से संबंधित गंभीर बीमारियों से खान-पान में सावधानी बरत कर बचा जा सकता है.

पेट रोग विशेषज्ञ देवरिया, पेट रोग विशेषज्ञ गोरखपुर, पेट रोग विशेषज्ञ मऊ, पेट रोग विशेषज्ञ वाराणसी, पेट रोग विशेषज्ञ बस्ती, पेट रोग विशेषज्ञ आजमगढ़, पेट रोग विशेषज्ञ सुल्तानपुर, पेट रोग विशेषज्ञ बलिया ,उदर रोग विशेषज्ञ देवरिया, उदर रोग विशेषज्ञ गोरखपुर, उदर रोग विशेषज्ञ मऊ, उदर रोग विशेषज्ञ वाराणसी, उदर रोग विशेषज्ञ बस्ती,उदर रोग विशेषज्ञ आजमगढ़,उदर रोग विशेषज्ञ सुल्तानपुर,उदर रोग विशेषज्ञ बलिया 

पेट संबंधी रोग प्रारंभिक अवस्था में सही इलाज कराने पर जड़ से भी खत्म हो सकते हैं. साथ ही इससे होनेवाली दूसरी बीमारियों से भी बचा जा सकता है. लेकिन, यदि बीमारी शरीर में लंबे समय तक रहेगी, तो जानलेवा भी साबित हो सकती है. इसलिए पेट रोग से संबंधित किसी तरह की शिकायत मिलने पर तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह लेनी चाहिए, न कि अपने स्तर से दवा खाकर रोग को दबाना चाहिए. उन्होंने बताया कि दवा खाकर रोग को दबाने से उसे बढ़ने का खतरा बना रहता है.

लीवर से संबंधित रोगों के प्रारंभिक लक्षण

लीवर से संबंधित रोगों के प्रारंभिक लक्षण के विषय में पूछने पर डॉ मिश्र बताते हैं कि ऐसे रोगों के शुरुआती दौर में त्वचा व आंखों में पीलापन, त्वचा में खुजली, मूत्र का गहरा रंग, गहरे रंग का मल, मल में खून आना, भूख कम लगना, पेट में दर्द होना, पेट फूलने लगाना, पेट में जलन होना व पाखाना साफ नहीं होना आदि प्रमुख लक्षण हैं. जब इस तरह के लक्षण का अनुभव हो, तो तुरंत विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए.

खान-पान में सावधानी बरतने व नियमित व्यायाम करने से ऐसे रोगों से बचा जा सकता है. इसके लिए तैलीय व मसालायुक्त पदार्थों का सेवन कम करना होगा. परहेज करने से इस रोग से बचा जा सकता है. उन्होंने बताया कि दाल व रेशेदार फलों, हरी सब्जियों का ज्यादा सेवन करने से कई बीमारियों के होने की आशंका काफी कम हो जाती है. इसके बावजूद लीवर संबंधी कोई शिकायत होती है, तो सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क कर दवाओं का सेवन शुरू कर देना चाहिए. इससे बीमारी पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है.

Post a Comment

0 Comments