Subscribe Us

header ads

खूनी हो या वादी भगंदर, नासूर पाइल्स से छुटकारा पाए - बिना आपरेशन पाइल्स ट्रीटमेंट देवरिया

खूनी- वादी-मूल्व्याध-पाइल्स
भगंदर- नासूर बिना आपरेशन
जीवन भर के लिए छुटकारा पाए 

NON SURGICAL PILES TREATMENT IN DEORIA ☛+91-8860455545 / 6391414162☚


मिले जे एन क्लिनिक देवरिया से 》☛+91-8860455545 / 6391414162☚

खराब जीवनशैली, लगातार बैठकर काम करने, लम्बे समय से कब्ज की शिकायत और तीखा खाने से खूनी बवासीर की समस्‍या होती हैं। हालांकि बवासीर की समस्‍या के बहुत इलाज है, लेकिन अकसर लोग बवासीर के दौरान रक्तस्राव होने से काफी परेशान हो जाते हैं।

ऐसे में इस समस्या के ज्यादा होने पर आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए

☛ बेस्ट पाइल्स डॉक्टर देवरिया ☚

《बवासीर के मुख्य दो प्रकार होते हैं: 》

➤अंदरुनी बवासीर जो मलाशय के अंदर विकसित होता है।

➤बाहरी बवासीर जो गु--दा के छिद्र और त्वचा के नीचे विकसित होता है। 

अंदरुनी व बाहरी दोनो प्रकार के बवासीर थ्रोम्बोस्ड हेमोरोइड्स के रूप में विकसित हो सकते हैं। इस स्थिति में नस के अंदर खून के थक्के जमने  लग जाते हैं। थ्रोम्बोस्ड हेमोरोइड्स से कोई खतरनाक स्थिति पैदा नहीं होती है लेकिन इससे गंभीर दर्द व सूजन  होने लग जाती है।

《खूनी बवासीर के लक्षण  》

➤मल के प्रकार के प्रकार व रंग में बदलाव होना (मल में खून आना)

➤मल त्याग करने की आदतों में बदलाव होना

➤शरीर का वजन कम होना

➤गु--दा में दर्द होना 

➤पेट दर्द होना इतियादी

यदि आपके परीक्षण के दौरान बवासीर पाया गया है और उसमें खुजली व दर्द हो रहा है। सबसे पहले आराम से उस क्षेत्र को साफ कर देना चाहिए और सूजन को कम कर देना चाहिए । 

साथ ही साथ चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहिए - आयुर्वेद में पाइल्स का उपचार प्राकृतिक रूप से संभव हैं - अगर आप इस समस्या से पीड़ित हैं तो संपर्क करे 

Post a Comment

0 Comments